श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में जन्माष्टमी का शानदार उत्सव 🎉
जानिए कैसे श्री श्याम मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देखिए इस पावन अवसर की खास झलकें।

Shree Shyam Mandir Alambazar
870 views • Sep 1, 2021

About this video
श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । मंदिर में विराजमान खाटू नरेश का फूलो से सुसज्जित श्रृंगार वहीं दूसरी ओर राधा कृष्ण की सजायी गयी नयनाभिराम झांकी ने श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दिया । भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की मंगल बेला पर पूरे मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया साथ ही प्रसाद स्वरुप जन्मोत्सव की मंगल बेला पर मिल्क केक काटकर सभी ने हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा कहकर पुरे उत्साह के साथ बाबा की मनुहार की । सुबह से मध्य रात्रि तक मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण की वेशभूषा में सजकर आये नन्हे बच्चें भी उत्साहित नजर आये । भजन गायको में सौरभ शर्मा, राजा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ज्योति खन्ना, दिनेश सरावगी, रितिका खन्ना, राजगुरु, लव अग्रवाल ने अपने भजनो के अंदाज से उपस्थित भक्तो को श्याम रंग में सराबोर कर दिया । दमदम लोकसभा सांसद प्रोफेसर सौगत राय एवं बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा (सहपत्नी) ने बाबा के दर्शन एवं पूजा अर्चना की। मंदिर के न्यासी संजय सुरेका, श्रवण धानुका, गणेश अग्रवाल के अलावा पूर्व विधायक दिनेश बजाज, प्रदीप रुइया, नवल रूंगटा, अशोक मित्तल, विजय रुइया, लक्खी प्रसाद भिवानीवाला, सुरेश अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, स्थानीय पार्षद अंजन पॉल, श्रीमती पृथा मुख़र्जी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे । अध्यक्ष राजपाल गुप्ता ने अतिथिगणों का स्वागत अभिनन्दन किया। मंदिर के प्रबंध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने हेतु सभी श्रद्धालुओं एवं स्थानीय पुलिस प्रसाशन एवं पौरसभा के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags and Topics
Browse our collection to discover more content in these categories.
Video Information
Views
870
Likes
21
Duration
7:00
Published
Sep 1, 2021
Related Trending Topics
LIVE TRENDSRelated trending topics. Click any trend to explore more videos.