अब हम बाते करेंगे असम के मशहूर Singer ज़ुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म की...वैसे तो ज़ुबीन गर्ग की पहचान- एक Singer के तौर पर होती है, लेकिन असम के लोगों के लिए उनके फेवरेट एक्टर भी हैं। वो असम की 28 फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज सुबह 4 बजे जब पूरा भारत गहरी नींद में सो रहा था, उस समय असम के Cinema Halls के बाहर हज़ारों लोग उनकी फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े थे। 52 वर्ष की उम्र में 19 सितंबर को Singapore में ज़ुबीन गर्ग की मौत हो गई थी और उनकी मौत के 43 दिन बाद आज उनकी आखिरी Film Release हुई है। असमिया भाषा में बनी इस Film का नाम है 'रोई रोई बिनाले'। जिसका हिंदी में अर्थ है 'रुक-रुक कर रोना'। और ज़ुबीन गर्ग के Fans भी, पिछले 43 दिनों से उन्हें याद करके बार-बार रो रहे हैं। ये Film ने उनके Fans के लिए एक मरहम की तरह है। असम के Cinema Halls में ऐसा पहली बार हुआ, जब सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर, किसी फिल्म का Show रखा गया। असम में 80 Cinema Halls में इस फिल्म को दिखाया जा रहा है। असम में कुछ ऐसे Cinema Hall थे, जो लंबे समय से बंद पड़े थे। उन्हें सिर्फ ज़ुबीन गर्ग की इस Film दिखाने के लिए फिर से खोला गया है। 23 अक्टूबर को जब Advance Booking शुरू हुई तो 48 घंटे के अंदर इस Film के सारे टिकट बिक गए। Film का Pre-Release Business 50 लाख रुपये से ज़्यादा है, जो असम की Film Industry के लिए एक नया Record है। अब आप एक संयोग देखिए, 19 सितंबर को Singapore में समुद्र में ज़ुबीन गर्ग की जान चली गई थी। और उनकी आखिर फिल्म की कहानी समुद्र से शुरू होती है और समुद्र में ही ख़त्म होती है। इस Film में ज़ुबीन गर्ग ने एक Blind Singer का किरदार निभाया है, जो समुद्र को देख तो नहीं सकता, लेकिन महसूस करना चाहता है। उसके पार जाना चाहता है। इस Film को ज़ुबीन अपना Dream Project कहते थे। इस Film की कहानी ज़ुबीन ने 19 साल पहले तैयार कर ली थी। फिर वर्ष 2022 में इस Film की Shooting शुरू हुई। और इसी साल फिल्म पूरी कर ली गई। और 31 अक्टूबर को इस फिल्म की Release Date भी खुद, ज़ुबीन गर्ग ने ही तय की थी। ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक Note Share किया है। इस Note को खुद ज़ुबीन गर्ग ने अपनी मौत से 4 दिन पहले 15 सितंबर को लिखा था। उन्होंने लिखा था - रुको, थोड़ा रुको, मेरी नई फिल्म आ रही है। ज़रूर आकर देखना। ज़ुबीन गर्ग का ये Note उनके प्रशंसकों के बीच उनका आखिरी विदाई संदेश बन गया। इस Note का असर ये हुआ कि उनके Fans ना सिर्फ बड़ी संख्या में Film देखने जा रहे हैं, बल्कि जगह-जगह Film का Poster चिपका कर Promotion भी कर रहे हैं। एक तरफ ज़ुबीन गर्ग के Fan थियेटर में जाकर Film देख रहे हैं और अपने ज़ुबीन दा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
#decode #decodewithsudhirchaudhary #ZubeenGarg #RoiRoiBinale #AssameseCinema #ZubeenDa #AssamNews #ZubeenGargLastFilm #AssamMovieRecords #GarimaSaikiaGarg #AssamFilmIndustry #NortheastIndia #IndianCinema #RIPZubeenGarg #AssameseLegend #ZubeenForever #RoiRoiBinaleReview #zubeengargfans
DD News 24x7 | Breaking News & Latest Updates | Live Updates | News in Hindi
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has made a name to deliver balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news go to: https://www.youtube.com/c/ddnews
Follow DD News on social media:
►Facebook: https://www.facebook.com/DDNews
►English Twitter: https://twitter.com/DDNewslive
►Hindi Twitter: https://twitter.com/DDNewsHindi
►Instagram: https://www.instagram.com/ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
#hindinews | #live Updates | #breakingnews | #latestnews